HKRN One Time Registration (OTR) – How to Registration in HKRN

HKRN One Time Registration (OTR) 2024 : हरियाणा सरकार ने राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों में कच्चे कर्मचारियों की भर्ती करने के लिए Haryana Kaushal Rojgar Nigam (HKRN) की शुरुआत की थी। हरियाणा कौशल रोजगार निगम के द्वारा अनेक ग्रुपों जैसे सी और डी लेवल के पोस्टों की भर्ती निकाली जाती है, जिसके लिए आवेदन मांगे जाते हैं। हरियाणा कौशल रोजगार निगम बनने से पहले राज्य में सभी भर्तिया ठेकेदारों के द्वारा की जाती थी जिसमें कर्मचारियों का शोषण होता था। कर्मचारियों को शोषण से बचाने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम की शुरुआत फ़रवरी 2022 मे की गई थी। अब सभी भर्तिया HKRN के द्वारा की जाती है।

HKRN New Vacancy Apply Now

one time registration
one time registration

What is HKRN One Time Registration Portal (OTR)/वन टाइम रेजिस्ट्रैशन पोर्टल क्या है?

HKRN Peon Post Apply Now

हरियाणा में जितनी भी वैकेंसी हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत निकलती हैं उन सब को अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल (One Time Registration Portal) पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। आज से पहले हरियाणा कौशल रोजगार निगम में आने वाली भर्तियों को अप्लाई करने के लिए आपको हर पोस्ट को अलग-अलग अप्लाइ करना होता था। लेकिन उसके बाद में वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल बनाया गया, जिसमें आपको सिर्फ एक बार ही पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना है। इसमें आपको बार-बार फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है। आप सिर्फ एक बार रजिस्ट्रेशन कर दो, उसके बाद भविष्य में जितनी भी वैकेंसी आएंगे सिर्फ अप्लाई पर क्लिक करके सभी पोस्टों को अप्लाई कर सकते हो। चलिए मैं आपको बता देता हूं कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के पोर्टल पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन किस प्रकार से करना है।

वेबसाईट का नाम  हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN)
पोर्टल का नाम  वन टाइम रेजिस्ट्रैशन पोर्टल (OTR)
आवेदन आरंभ तिथि 
आवेदन अंतिम तिथि 
कुल पद 
नौकरी का स्थान  चंडीगढ़ और हरियाणा के सभी जिलों मे
भर्ती प्रकार  कन्ट्रैक्चूअल आधार पर
आधिकारिक वेबसाईट  https://hkrnl.itiharyana.gov.in/

Qualification Eligibility/शैक्षणिक योग्यता

कौशल निगम मे आई नई भर्ती Click here to apply

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता है। जिस भी उम्मीदवार ने कम से कम दसवीं पास कर रखी है, वह वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकता है। दसवीं से ज्यादा चाहे कितनी भी ज्यादा क्वालिफिकेशन हो सभी इसके लिए एलिजिबल है। हरियाणा कौशल रोजगार निगम के अंतर्गत जितनी भी पोस्ट निकलती हैं उन सभी की शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग दी जाती है। जब भी वेकेंट पोस्ट पब्लिश की जाती है उस समय उन पोस्टों की योग्यता के बारे में भी बताया जाता है।

  • योग्यता : कम से कम 10 वीं पास अर्थात उम्मीदवार दसवी पास होना चाहिए।

HKRN Fresher Registration Click Here

Age/आयु

हरियाणा कौशल रोजगार निगम में के वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 42 साल की होनी चाहिए। जिस उम्मीदवार की आयु इनके बीच है वह HKRN पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकता है।

  • आयु : 18 वर्ष से 42 वर्ष 

Application Fees/आवेदन शुल्क

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के One Time Registration करने पर आपको सिर्फ एक बार ही आवेदन शुल्क देना होगा। आज से पहले जब आप एक से ज्यादा पोस्टो के लिए अप्लाई करते थे तो उसके लिए बार-बार फॉर्म भरना पड़ता था और आवेदन शुल्क बार-बार देना पड़ता था। लेकिन One Time Registration Portal बनने के बाद आपको सिर्फ एक बार ही पेमेंट देनी होगी। भविष्य में जितनी भी भर्ती आएंगी, आप सभी को अप्लाई कर सकते हो उसके लिए आपको अलग से कोई आवेदन शुल्क नहीं देना।

  • UR/Other Candidates : 236 रुपये 
  • साथ मे बैंक का चार्ज भी देना होगा, कुल मिलाकर 256 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।

नोट : फार्म की पेमेंट सिर्फ इंटरनेट बैंकिंग से ही जमा होगी, अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग है तो अच्छी बात है नहीं तो नजदीकी सेवा केंद्र पर जाकर फार्म भरवा सकते हो। 

How To Registration/अप्लाई कैसे करे

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं, जिससे कि वह पोर्टल पर अच्छे से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं :-

  • सबसे पहले हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड की Official Website पर जाएं।
  • वहां पर Candidates Registration and Login का ऑप्शन मिलेगा उसे पर क्लिक करें।
  • दिए गए बॉक्स में Family Id Enter करें और Display Member पर क्लिक करें।
  • जिसका भी रजिस्ट्रेशन करना है उसका नाम Select करें और Get OTP पर क्लिक करें।
  • फैमिली आईडी में जो भी मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है। उसे पर ओटीपी जाएगा वह ओटीपी एंटर करें और Verify OTP पर क्लिक करें।
  • ओटीपी वेरीफाई करने के बाद Login पर क्लिक करें।
  • आपकी Personal Details आ जाएगी, पेज के बिल्कुल लास्ट में Generate Registration Id पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन आईडी जेनरेट होने के बाद Qualification वाले section में अपनी Qualification को ऐड करें।
  • सबसे पहले दसवीं की, उसके बाद और क्वालिफिकेशन या डिप्लोमा ऐड करें।
  • Next पर क्लिक करके Socio-economic के नंबर क्लेम करें।
  • उसके बाद अपनी qualification के हिसाब से Level Select (eg. Level 1, Level 2, Level 3) करके पांच Post Preference में सेलेक्ट करें।
  • उसके बाद Experience वाले ऑप्शन में जाएं।
  • अगर आपके पास experience है चाहे गवर्नमेंट का हो चाहे प्राइवेट का हो, उसको अपलोड करें। अगर नहीं है तो No सेलेक्ट करें।
  • नीचे दिए गए चार कंडीशन को चेक बॉक्स करके Make Payment पर क्लिक करें।
  • ध्यान रहे पेमेंट सिर्फ इंटरनेट बैंकिंग से ही होगी।
  • पेमेंट कंप्लीट करने के बाद Final Submit बटन पर क्लिक करें।

इस प्रकार आपका हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल (One Time Registration Portal) पर रजिस्ट्रेशन Successfully SUBMIT हो जाएगा।

HKRN 10th Pass Registration Click Here

  • अपने रजिस्ट्रेशन का Status Check करने के लिए ऊपर दिए गए View Profile पर क्लिक करके आप अपने रजिस्ट्रेशन का स्टेटस चेक कर सकते हो।

Important Links

Registration Link CLICK HERE
HKRN Portal https://hkrnl.itiharyana.gov.in/
One Time Registration Portal Registration
Check Vacancy CLICK HERE
HKRN Enterprises Portal Enterprises Portal
HKRN Update www.hkrnupdate.com

 

FAQ

Q. What is the last date of HKRN registration in Haryana?

Ans. हरियाणा कौशल रोजगार निगम मे वन टाइम रेजिस्ट्रैशन पोर्टल पर रेजिस्ट्रैशन की अभी कोई भी लास्ट डेट नहीं है। आप कभी भी रेजिस्ट्रैशन कर सकते हो।

Q. What is the last date for HKRN vacancy 2024?

Ans. हरियाणा कौशल रोजगार निगम मे वैकन्सी को रेजिस्टर्ड करने की लास्ट डेट अलग अलग होती है, जब भी कोई वैकन्सी आती है तो उसको अप्लाइ करने की लास्ट डेट साथ मे ही बताई जाती है।

Q. How do I register for HKRN portal online?

Ans. HKRN Portal पर रेजिस्ट्रैशन करने की पूरी प्रोसेस ऊपर स्टेप बाई स्टेप बताई गई है।

Q. हरियाणा में एचकेआरएन पंजीकरण की अंतिम तिथि क्या है?
Ans. हरियाणा मे एचकेआरन पंजीकरण की अंतिम तिथि अभी कोई भी नहीं है। आप कभी भी अप्लाइ कर सकते हो।

2 thoughts on “HKRN One Time Registration (OTR) – How to Registration in HKRN”

Leave a comment