HKRN Fresher Bharti 2024 : हरियाणा सरकार ने राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों में कच्चे कर्मचारियों की भर्ती करने के लिए Haryana Kaushal Rojgar Nigam (HKRN) की शुरुआत की थी। हरियाणा कौशल रोजगार निगम के द्वारा अनेक ग्रुपों जैसे सी और डी लेवल के पोस्टों की भर्ती निकाली जाती है, जिसके लिए आवेदन मांगे जाते हैं। हरियाणा कौशल रोजगार निगम बनने से पहले राज्य में सभी भर्तिया ठेकेदारों के द्वारा की जाती थी जिसमें कर्मचारियों का शोषण होता था। कर्मचारियों को शोषण से बचाने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम की शुरुआत फ़रवरी 2022 मे की गई थी। अब सभी भर्तिया HKRN के द्वारा की जाती है।
इस पोस्ट में हम निगम के माध्यम से HKRN Fresher Vacancy 2024 बारे में जानकारी देंगे। जो उम्मीदवार इन नई निकाली गई भर्तियों को आवेदन करना चाहते हैं वह पहले पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करके आवेदन कर सकते हैं।
HKRN Job Overview
पोर्टल का नाम | हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) |
आवेदन आरंभ तिथि | 29 फ़रवरी 2024 |
आवेदन अंतिम तिथि | 07 मार्च 2024 |
कुल पद | — |
नौकरी का स्थान | पानीपत, सोनीपत, रोहतक, जींद, करनाल, पंचकुला, गुरुग्राम, फरीदाबाद, करनाल, हिसार और हरियाणा से सभी जिलों मे |
भर्ती प्रकार | कन्ट्रैक्चूअल आधार पर |
आधिकारिक वेबसाईट | https://hkrnl.itiharyana.gov.in/ |
Posts Name/पोस्ट नाम
जाने HKRN मे सिलेक्शन किस प्रकार से होता है Click Here
हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN Fresher Jobs) मे कुल 33 प्रकार की भर्ती निकली हुई है। सभी पोस्टों के नाम नीचे लिखे गए है-
- Draftsman (Civil)
- Assistant Lineman
- Dispenser
- Staff Nurse
- Junior Engineer (Electrical)
- Junior Engineer (Horticulture)
- Panchkarma Therapist
- Private Assistant for General Manager
- Private Secratary for Managing Director
- Accounts Assistant
- Sugarcane Yard Supervisor
- Junioir Programmer/Junior Data Analyst
- Superitendent
- Planning Assistant
- Office Assistant
- Laboratory Technician
- Laboratory Supervisor
- Divisional Accountant
- Junior Engineer (Electrical)
- JE Civil
- Assistant Welfare Officer
- Sr. Scale Steno
- District Manager
- Assistant Lineman HVPNL
- Pharmacist HVPNL
- Assistant Town Planner
- Supervisor IT
- Assistant Block Programmer
- Field Technician (Electrician)
- Circle Head Draftsman
- Field Technician (Agriculture/Horticulture/Forestry)
- Laboartory Technician HVPNL
- Office Assistant
जाने HKRN मे सिलेक्शन किस प्रकार से होता है Click Here
Apply for One Time Registration Portal : CLICK HERE
HKRN Qualification/शैक्षणिक योग्यता
सभी प्रकार की पोस्टों की योग्यता अलग-अलग है। सभी की योग्यता चेक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
For qualification : Click Here
HKRN Age/आयु सीमा
हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRN) के तहत निकली हुई विभिन्न भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आयु सीमा हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड के नियमों के तहत होगी।
- आयु सीमा : 18 से 42 वर्ष
HKRN Salary/सैलरी
हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRN) के तहत जिन भी उम्मीदवारों का किसी भी पोस्ट के लिए चयन किया जाएगा, उनको सैलरी निगम के नियमों के आधार पर दी जाएगी। निगम के तहत भर्ती होने पर उम्मीदवार की सैलरी 12 हजार रूपये से शुरू हो जाती है और अलग-अलग पोस्ट के लिए सैलरी अलग-अलग होती है।
हरियाणा के सभी जिलों को 3 केटेगरी मे बांटा गया है, तीनों केटेगरी मे सैलरी अलग अलग है।
जाने HKRN मे सिलेक्शन किस प्रकार से होता है Click Here
Application Fees/आवेदन शुल्क
हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRN) द्वारा निकाली गई भर्तियों के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना अनिवार्य है।
- UR/BC/SC Candidates : 236 रूपये
नोट : फार्म की पेमेंट सिर्फ इंटरनेट बैंकिंग से या QR कोड स्कैन करके ही जमा होगी, अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग है तो अच्छी बात है नहीं तो QR कोड स्कैन करके भी फीस जमा करवा सकते हो।
जो भी उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार विभिन्न पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें पोर्टल पर जा कर रजिस्ट्रेशन करना है और निकाले गए पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
Selection Process/चयन प्रक्रिया
One Time Registration : CLICK HERE
हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRN) के द्वारा निकाली गई भर्तियों के लिए चयन प्रक्रिया HKRN के नियमों के अनुसार रहेगी। जिस हिसाब से पदों के लिए आवेदन माँगा जाएगा उनकी चयन प्रक्रिया पदों के हिसाब से अलग-अलग रहेगी। आवेदन प्रक्रिया में लगभग नीचे दिए गए स्टेप्स रहने वाले है –
- Shortlisted Message (स्कोर कार्ड के हिसाब से)
- Offer Letter
- Documents Verification
- Medical Examination
- Final Joining
How to Registration/अप्लाई कैसे करे
HKRN Portal Click Here
हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRN) पोर्टल के द्वारा निकाली गई भर्तियों (HKRN Job 2024) के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRN) पोर्टल www.hkrn.gov.in पर चले जाएँ।
- वहां पर आपको Job Advertisement का विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके सामने जिस भी पोस्ट के लिए भर्ती निकाली गई है उनकी लिस्ट खुल जाएगी।
- यहाँ पर आपको जिस भी भर्ती के लिए आवेदन करना है उसके सामने दिए गए Apply ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- यहाँ पर आपके सामने परिवार पहचान पत्र आईडी (Family Id) भरने का विकल्प दिखाई देगा, यहाँ पर आपको फैमिली आईडी भरने के बाद अपना नाम सेलेक्ट कर लेना है।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को भर कर सबमिट कर देना है।
- 5th स्टेप पर जाने के बाद आपको Apply for a Job का ऑप्शन मिलेगा, जिस भी पोस्ट के लिए आपको अप्लाई करना है उसी के सामने अप्लाई पर क्लिक कर देना है। क्लिक करते ही आपकी जॉब अप्लाई हो जाएगी।
Note : सबसे पहले आपको One Time Registration Poral पर आवेदन करना होगा, उसके बाद ही किसी भी पोस्ट के लिए अप्लाइ कर सकते हो।
HKRN One Time Registration Apply Now Click Here
Important Links
Registration Link | CLICK HERE |
HKRN Portal | https://hkrnl.itiharyana.gov.in/ |
One Time Registration Portal | Registration |
Check Vacancy | CLICK HERE |
HKRN Enterprises Portal | Enterprises Portal |
HKRN Update | www.hkrnupdate.com |
FAQ
Q. Who is eligible for HKRN?
Ans. जिसने भी 10 वीं पास कर रखी है। उसके पास Family Id है और उसमे उसका नाम Family Id है। वे सभी हरियाणा कौशल रोजगार निगम के लिए एलिजबल है।
Q. What is the last date of HKRN registration in Haryana?
Ans. हरियाणा कौशल रोजगार निगम मे रेजिस्ट्रैशन करने की अभी कोई भी लास्ट डेट नहीं है। अभी जो पोस्ट निकली हुई है उनको अप्लाइ करने की लास्ट डेट 17 जनवरी है।
Q. What is the salary of Haryana Kaushal Rojgar Nigam job?
Ans. हरियाणा कौशल रोजगार निगम मे कार्य करने वाले कर्मचारियों को अलग अलग सैलरी दी जाती है। जिले के हिसाब से और पोस्ट के हिसाब से अलग अलग केटेगरी मे बांटा गया है।