HKRN LWF Scheme Details

HKRN LWF (Labour Welfare Fund) का मुख्य उद्देश्य हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों को बहुत सारी योजनाओं का लाभ देना है। इन सभी योजनाओं का लाभ Labour Welfare Department, Haryana के द्वारा दिया जाता है। HKRN में जितने भी कर्मचारी लगे हुए हैं उन सभी की सैलरी से LWF काटा जाता है और लेबर वेलफेयर बोर्ड में जमा किया जाता है। इसके बदले में कर्मचारियों को बहुत सारी योजनाओं का लाभ दिया जाता है। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की कौशल के अंतर्गत आने वाले सभी कर्मचारियों को किन-किन योजना मिलता है, किस योजना में कितने रुपए मिलते हैं और यह लाभ लेने के लिए कौन-कौन Eligible है।

Haryana Kaushal Rojgar Nigan Vacancy click here to apply.

HKRN LWF Schemes Overview

स्कीम का नाम  हरियाणा लेबर वेल्फेर बोर्ड स्कीम
आवेदन की प्रारम्भिक तिथि  NA
आवेदन की अंतिम तिथि  NA
बोर्ड  Labourt Welfare Board
ऑफिसियल वेबसाईट  Click Here
एलिजबल  हरियाणा कौशल रोजगार निगम मे कार्यरत सभी कर्मचारी

 

HKRN LWF Contribution/अंशदान

अंशदान की शुरुआती तारीख/contribution effect from date कर्मचारी अंशदान/Employee contrubution  नियोकता अंशदान/Employer contribution कुल अंशदान/Total contribution
जनवरी 2002  01 02 03
अप्रैल 2007  05 10 15
अप्रैल 2012  10 20 30
अप्रैल 2019  कर्मचारी की सैलरी का 0.2 % कर्मचारी के अंशदान का दोगुना

HKRN LWF Schemes List

HKRN New Vacancy Out Apply Now

यह LWF (Labour Welfare Fund) की ऑफिशल वेबसाइट नहीं है। इस वेबसाइट पर आपको जो भी डाटा मिल रहा है वह ऑफिशल वेबसाइट से उठाया गया है। यहां पर आपको LWF के अंतर्गत जितनी भी स्कीम दी जाती हैं, उनके बारे में जानकारी दी जाएगी। HKRN LWF के अंतर्गत हरियाणा कौशल रोजगार निगम के कर्मचारियों को दी जाने वाली योजनाओं की लिस्ट नीचे दी गई है। अगर आप किसी भी योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी चाहते हैं तो उस पर क्लिक करके उस योजना की संपूर्ण जानकारी ले सकते हैं।

How to Registration/आवेदन कैसे करे

HKRN Clerk, Peon, Helper Vacancy Out Apply Now

  • हरियाणा कौशल रोजगार निगम के कर्मचारियों को लफ स्कीम का लाभ लेने के लिए सबसे पहले Haryana Labour Department की ऑफिशल वेबसाइट i.e. www.hrylabour.gov.in पर जाना होगा।
  • राइट साइड में Welfare Board Benefeceries Login का ऑप्शन मिलेगा, वहां पर खुद को रजिस्टर्ड करना होगा और अपना खुद का Username & Password क्रिएट करना होगा।
  • किसी भी स्कीम का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा उसके लिए आपको E-Services में जाना होगा, जहां पर आपको Haryana Labour Welfare Board का ऑप्शन मिलेगा।
  • आपको कुछ कंडीशन दी हुई मिलेगी, उन सभी कंडीशन को पढ़ने के बाद Checkbox Tick करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करना होगा।  यदि आपके पास फैमिली आईडी है तो I Have Family Id पर क्लिक करके अपनी फैमिली आईडी इंटर करनी होगी और Click here to fetch family data पर क्लिक करना होगा
  • फैमिली आईडी में जितने भी मेंबर हैं सभी दिख जाएंगे आप अपना नाम सेलेक्ट करके Continue करेंगे तो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, OTP इंटर करने के बाद आप किसी भी स्कीम को अप्लाई कर सकते हो।
  • उसे स्कीम की Eligibility आपको वहीं पर मिल जाएगी Undertaking Certificate भी आपको वहीं से डाउनलोड करना होगा, जिसे अटेस्टेड करवा कर वेबसाइट पर अपलोड करना होगा।

Important Links

HKRN Official Website www.hkrn.gov.in
Welfare Board Benefeceries Login Click Here
Haryana Labour Department  www.hrylabour.gov.in
LWF Schemes List Click Here
Haryana Labour Welfare Board Click Here
Schemes Apply Online Click Here
Forget Family Id Click Here
Parivar Pahchan Patra (PPP) Click Here

HKRN Fresher Registration Start Click Here

FAQ

Q. How is LWF calculated in salary ?
Ans. जितनी भी कर्मचारी की सैलरी होती है उसका 0.2 प्रतिशत और HKRN द्वारा कर्मचारी का दोगुना लेबर वेल्फेर फंड (LWF) मे जमा किया जाता है। ये सभी का अलग अलग जमा होता है क्योंकि सबकी सैलरी अलग अलग होती है।
Q. What are the benefits of HKRN employees ?
Ans. हरियाणा कौशल रोजगार निगम के कर्मचारियों के लिए लवफ की ओर से बहुत से Benefits दिए जाते है, सभी Schemes का विस्तार से वर्णन ऊपर किया गया है।
Q. What is the LWF rule for Haryana ?
Ans. हरियाणा कौशल रोजगार निगम के कर्मचारियों के लिए LWF के रूल Labour Department Haryana की अफिशल वेबसाईट पर दिए गए है। वहा जाकर सभी रूल पढ़ सकते हो।

Leave a comment