HKRN Score Check – HKRN Score Kaise Check Kre

HKRN Score Card Check 2024 : हरियाणा सरकार ने राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों में कच्चे कर्मचारियों की भर्ती करने के लिए Haryana Kaushal Rojgar Nigam (HKRN) की शुरुआत की थी। हरियाणा कौशल रोजगार निगम के द्वारा अनेक ग्रुपों जैसे सी और डी लेवल के पोस्टों की भर्ती निकाली जाती है, जिसके लिए आवेदन मांगे जाते हैं। हरियाणा कौशल रोजगार निगम बनने से पहले राज्य में सभी भर्तिया ठेकेदारों के द्वारा की जाती थी जिसमें कर्मचारियों का शोषण होता था। कर्मचारियों को शोषण से बचाने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम की शुरुआत फ़रवरी 2022 मे की गई थी। अब सभी भर्तिया HKRN के द्वारा की जाती है।

इस पोस्ट में हम निगम के माध्यम से HKRN Score Check बारे में जानकारी देंगे। जो उम्मीदवार इन नई निकाली गई भर्तियों को आवेदन करना चाहते हैं वह पहले पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करके आवेदन कर सकते हैं।

HKRN Job Overview

पोर्टल का नाम  हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN)
आवेदन आरंभ तिथि 
आवेदन अंतिम तिथि 
कुल पद 
नौकरी का स्थान  पानीपत, सोनीपत, रोहतक, जींद, करनाल, पंचकुला, गुरुग्राम, फरीदाबाद, करनाल, हिसार और हरियाणा से सभी जिलों मे
भर्ती प्रकार  कन्ट्रैक्चूअल आधार पर
आधिकारिक वेबसाईट  https://hkrnl.itiharyana.gov.in/

 

HKRN Score Check

Check HKRN Score Card Click Here

HKRN Score Check करने के लिए नीचे दिए गए कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे –

  • ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • दिए गए बॉक्स में अपनी Family Id Enter करें।
  • उसके बाद Get Family Details पर क्लिक करें।
  • इसमें आपकी Income और Age पहले से इंटर होगी, जिसे आप चेंज नहीं कर सकते हैं।
  • नीचे दिए गए कॉलम को अपने हिसाब से उनको सेलेक्ट करें।
  • सिलेक्ट करने के बाद Calculate Score पर क्लिक करें।
  • कैलकुलेट स्कोर पर Click करेंगे तो आपका Score Card Show हो जाएगा।

अगर इसके बाद किसी और का Score Card भी चेक करना है, तो Reset पर क्लिक करके दोबारा से डिटेल सेलेक्ट करें।

नोट : अगर इस प्रकार आपका Score Show नहीं होता तो Candidate Registration and Login मे लॉगिन करके View Profile पर क्लिक करके भी आप अपना स्कोर चेक कर सकते हो।

Apply for One Time Registration Portal : CLICK HERE

HKRN Qualification/शैक्षणिक योग्यता

सभी प्रकार की पोस्टों की योग्यता अलग-अलग है। सभी की योग्यता चेक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

For qualification : Click Here

HKRN Age/आयु सीमा

हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRN) के तहत निकली हुई विभिन्न भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आयु सीमा हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड के नियमों के तहत होगी।

  • आयु सीमा : 18 से 42 वर्ष

HKRN Salary/सैलरी

हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRN) के तहत जिन भी उम्मीदवारों का किसी भी पोस्ट के लिए चयन किया जाएगा, उनको सैलरी निगम के नियमों के आधार पर दी जाएगी। निगम के तहत भर्ती होने पर उम्मीदवार की सैलरी 12 हजार रूपये से शुरू हो जाती है और अलग-अलग पोस्ट के लिए सैलरी अलग-अलग होती है।

हरियाणा के सभी जिलों को 3 केटेगरी मे बांटा गया है, तीनों केटेगरी मे सैलरी अलग अलग है।

Application Fees/आवेदन शुल्क

हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRN) द्वारा निकाली गई भर्तियों के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना अनिवार्य है।

  • UR/BC/SC Candidates : 236 रूपये
  • साथ मे बैंक से पेमेंट करने की फीस भी लगेगी, कुल मिलकर 256 रुपये लगेंगे।

नोट : फार्म की पेमेंट सिर्फ इंटरनेट बैंकिंग से ही जमा होगी, अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग है तो अच्छी बात है नहीं तो नजदीकी सेवा केंद्र पर जाकर फार्म भरवा सकते हो। 

जो भी उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार विभिन्न पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें पोर्टल पर जा कर रजिस्ट्रेशन करना है और निकाले गए पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

Important Links

Registration Link CLICK HERE
HKRN Portal https://hkrnl.itiharyana.gov.in/
One Time Registration Portal Registration
Check Vacancy CLICK HERE
HKRN Enterprises Portal Enterprises Portal
HKRN Update www.hkrnupdate.com

FAQ

Q. Who is eligible for HKRN?

Ans. जिसने भी 10 वीं पास कर रखी है। उसके पास Family Id है और उसमे उसका नाम Family Id है। वे सभी हरियाणा कौशल रोजगार निगम के लिए एलिजबल है।

Q. What is the last date of HKRN registration in Haryana?

Ans. हरियाणा कौशल रोजगार निगम मे रेजिस्ट्रैशन करने की अभी कोई भी लास्ट डेट नहीं है। अभी जो पोस्ट निकली हुई है उनको अप्लाइ करने की लास्ट डेट 17 जनवरी है।

Q. What is the salary of Haryana Kaushal Rojgar Nigam job?

Ans. हरियाणा कौशल रोजगार निगम मे कार्य करने वाले कर्मचारियों को अलग अलग सैलरी दी जाती है। जिले के हिसाब से और पोस्ट के हिसाब से अलग अलग केटेगरी मे बांटा गया है।

Q. एचकेआरएन के लिए कौन पात्र है?
Ans. एचकेआरएन के लिये वो उम्मीदवार पत्र है जिसके पास Family Id है और उसका नाम Family Id मे है। वह कम से कम 10 वीं पास होना चाहिए।

5 thoughts on “HKRN Score Check – HKRN Score Kaise Check Kre”

Leave a comment