Online PF Balance Check : देश में कर्मचारी किसी भी सरकारी संस्था या प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है, तो उसको सैलरी के साथ-साथ EPFO की भी सुविधा दी जाती है। सभी कर्मचारियों के PF Account को EPFO (Employees Provident Fund Organisation) हैन्डल करता है। कर्मचारी के Account में जितनी राशि कर्मचारी की सैलरी से काटकर जमा की जाती है, उतनी ही राशि संस्था या कंपनी के द्वारा भी जमा की जाती है। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप अपना PF Balance Online किस प्रकार से Check कर सकते हो।
HKRN Fresher Jobs Apply Now Click Here
PF Online Balance Check Overview
पोर्टल का नाम | EPFO (Employees’ Provident Fund Organisation) |
Ministery | Ministry of Labour & Empowerment |
Official Website | www.epfindia.gov.in |
UAN Login | Click Here |
Forget UAN Password | Click Here |
Check Passbook | Click Here |
Why PF Account Important/PF खाता महत्वपूर्ण क्यों
कर्मचारी के जीवन में PF Account बहुत ही महत्वपूर्ण रोल अदा करता है। कर्मचारी अपनी नियमित महीने की सैलरी में से कुछ भी भविष्य के लिए बचा नहीं पाता और उसके जीवन में अतिरिक्त खर्च होने पर वह बहुत परेशान हो जाता है। PF खाते में हर महीने रुपए जमा होने से भविष्य में आने वाले खर्चों का बहुत ही आसानी से समाधान हो जाता हैं। इसका एक बहुत बड़ा फायदा यह भी है कि PF Balance Interest भी ज्यादा मिलता है। जिस भी संस्था या कंपनी में हम काम करते हैं उसकी ओर से भी हमारे खाते में उतने ही रुपए जमा किए जाते हैं, जीतने हमारी सैलरी से काटकर जमा किए जाते है।
PF Online Balance Check/ऑनलाइन चेक
अब आप अपने PF Account के Balance को ऑनलाइन चेक कर सकते हो और EPFO (Employees Provident Fund Organisation) के द्वारा एक मोबाइल नंबर 7738299899 भी दिया जाता है, जिस पर मिस कॉल करने के बाद आपके पास Text Messsage आ जाता है कि आपके PF Account में कितना बैलेंस इकट्ठा हो चुका है। अपने PF Account Balance को ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे –
- सबसे पहले आपको EPFO की Official Website i.e. www.epfindia.gov.in पर आना है।
- Our Services में आपको Employee के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- नीचे आने पर आपको Member Passbook का ऑप्शन मिलेगा उसे पर क्लिक करना है।
- आपसे आपका UAN Number और Password मांगा जाएगा, वह इंटर करके Captcha को फिल करके Login पर क्लिक करना होगा।
- राइट कॉर्नर पर क्लिक करने के बाद Passbook के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- जिस भी कंपनियां संस्था का बैलेंस चेक करना है उसे पर क्लिक करना होगा।
- उसे पर क्लिक करते ही आपको ऊपर वाली साइड में Available Balance लिखा हुआ मिल जाएगा।
- इस प्रकार से आप PF Account Balance को चेक कर सकते हो
Haryana Kaushal Rojgar Nigam New Vacancy Apply Now
Employee Share/कर्मचारी हिस्सेदारी
हर महीने कर्मचारी की सैलरी से 12% पीएफ काटकर उसके पीएफ अकाउंट में जमा कर दिया जाता है। यह सभी कर्मचारियों का अलग-अलग मात्रा जमा होता है। कर्मचारी की सैलरी पर निर्भर करता है कि उसके पीएफ खाते में कितना जीएफ जमा होगा। जितना अमाउंट कर्मचारी की सैलरी से काटकर उसके खाते मे जमा किया जाता है, उसको एम्पलाई शेयर कहा जाता है।
- Employee Share – कर्मचारी की सैलरी का 12 प्रतिशत
Employer Share/नियोकता हिस्सेदारी
जितना PF कर्मचारियों की सैलरी से काटकर उसके खाते में जमा किया जाता है, उतना ही PF उसकी कंपनी या संस्था के द्वारा भी उसके PF Account में जमा किया जाता है। उदाहरण के लिए अगर कर्मचारी की सैलरी से ₹2000 उसके खाते में जमा होते हैं, तो कंपनी या संस्था के द्वारा भी ₹2000 उसके खाते में जमा किए जाएंगे। उसे महीने कर्मचारियों की खाते में कुल 4000 रुपए जमा होंगे।
नोट – जो रुपए संस्था या कंपनी के द्वारा कर्मचारी के खाते में जमा किए जाते हैं, वह दो भागों में जमा होते हैं। लगभग 4 प्रतिशत एंपलॉयर शेयर में जमा होते हैं और 8 प्रतिशत पेंशन के रूप में जमा होते हैं।
- Employer Share – कंपनी या संस्था के द्वारा लगभग 4 प्रतिशत
HKRN LWF Scheme Benefits Apply Now Click Here
Pension/पेंशन
कर्मचारी के खाते में जितना Amount उसकी सैलरी से कटकर जमा किया जाता है। उतनी ही राशि कंपनी या संस्था के द्वारा भी उसके खाते में जमा की जाती है। यह दो भागों में जमा होता है, लगभग 4% Employer Share और लगभग 8% Pension के रूप में जमा होता है।
- Pension – कंपनी या संस्था के द्वारा लगभग 8 प्रतिशत
PF Interest/ब्याज
कर्मचारी के पीएफ खाते में कुल कितने रुपए जमा होते हैं एंप्लॉय शेयर एंपलॉयर शेयर एंड पेंशन सभी पर एनुअल ब्याज लगता पीएफ में जमा पीएफ खाते में जमा रूपों पर 8% से लेकर 9% वार्षिक ब्याज लगाया जाता है जो की किसी भी बैंक की एचडी से ज्यादा होता है इस ब्याज का भुगतान ईपीएफओ के द्वारा किया जाता है ब्याज की गणना वर्ष में एक बार अर्थात मार्च के अंत में की जाती है
PF Interest – 8% से 9% (वार्षिक)
PF Passbook Download/पासबुक डाउनलोड
अपने PF Account की पासबुक को Download करने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे-
- सबसे पहले आपको EPFO की Official Website i.e. www.epfindia.gov.in पर आना है।
- Our Services में आपको Employee के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- नीचे आने पर आपको Member Passbook का ऑप्शन मिलेगा उसे पर क्लिक करना है।
- आपसे आपका UAN Number और Password मांगा जाएगा, वह इंटर करके Captcha को फिल करके Login पर क्लिक करना होगा।
- राइट कॉर्नर पर क्लिक करने के बाद Passbook के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- जिस भी कंपनी या संस्था की पासबुक चेक करनी है, उसको सेलेक्ट करके क्लिक करना है। इस संस्था या कंपनी की पासबुक आपको Show हो जाएगी।
- पासबुक को Download करने के लिए Download Passbook के बटन पर क्लिक करना होगा।
HKRN Fresher Registration Start Apply Now
How Much PF Withdraw/कितना PF निकाल सकते है
PF Account से PF के पैसे निकालने के लिए EPFO की ऑफिशल वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। कर्मचारी के PF Account में रुपए तीन हिस्सों में जमा होते हैं i.e. Employee Share, Employer Share, Pension. यदि कर्मचारी सेवा में कार्यरत है तो वह अपने खाते से पूरे पैसे नहीं निकल सकता। वह केवल PF Advance (Partial Withdrawal) कर सकता है। पीएफ खाते से पूरे पैसे वही कर्मचारी निकल सकता है जो सेवा में कार्यरत नहीं है। किसी कंपनी या संस्था को छोड़ने के लगभग 2 महीने बाद पीएफ का पूरा पैसा निकल सकता है।
PF Employee Share Withdraw/कर्मचारी हिस्सा
यदि कोई कर्मचारी सेवा में कार्यरत है तो वह Form 31 भरकर पीएफ एडवांस से पार्सल विद्रोह कर सकता है। जिसमें उसकी Employee Share का 100% रुपए निकल जाएगा और कुछ प्रतिशत Employer Share से भी दे दिया जाएगा। इसका मतलब यह है यदि कर्मचारी सेवा में कार्यरत है तो वह सिर्फ Employee Share ही निकल सकता है।
- Employee Share : Form 31
PF Employer Share Withdraw/नियोकता हिस्सा
PF Account से Employer Share के पैसे को वही कर्मचारी निकल सकता है जो वर्तमान में सेवा में कार्यरत नहीं है। किसी कंपनी या संस्था को छोड़ने के लगभग 2 महीने बाद Service छोड़ने की अंतिम तिथि (Date of Exit) को ऑनलाइन इंटर करना होगा। उसके बाद Form 19 भरकर Employer Share के सारे पैसे निकाले जा सकते है।
- Employer Share : Form 19
PF Pension Withdraw/पेंशन
HKRN कर्मचारियों को LWF की ओर से मिल रही हजारों स्कीम Apply Now
यदि कोई कर्मचारी सेवा में कार्यरत है तो वह PF Account से पेंशन के रुपए नहीं निकल सकता। पेंशन के रुपए निकालने के लिए कर्मचारियों को कंपनी या संस्था को छोड़ना होगा। सेवा छोड़ने के लगभग दो महीने बाद Service छोड़ने की तिथि (Date of Exit) ऑनलाइन इंटर करवाने के बाद Form 10C अप्लाई करके पेंशन के रुपए को निकाला जा सकता है।
नोट : यदि कर्मचारी की सर्विस 9 साल 6 महीने यानी साढ़े 9 साल से ज्यादा हो चुकी है, तो फिर उसको पेंशन के रुपए जब उसकी उम्र 60 साल की हो जाएगी तब Form 10D भरकर मासिक पेंशन के रूप में दी जाएगी।
- Pension : Form 10C (Before 9.5 year) and Form 10D (After 9.5 year)
How to Online Apply for PF Withdraw/ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे
PF Account से PF के पैसे निकालने के लिए आपको EPFO की Official Website i.e. www.epfindia.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। नीचे कुछ स्टेप दिए गए हैं जिन्हें फॉलो करके आप अपने के पैसे को विद्रोह कर सकते हैं-
- सबसे पहले आपको EPFO की ऑफिशल वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाना है।
- Services के ऑप्शन में Employee को सेलेक्ट करना है।
- पेज के लास्ट में आपको UAN Service पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको अपना UAN Number, Password और Captcha को फिल करके सबमिट पर क्लिक करना होगा।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा। ओटीपी को इंटर करके और captcha को फिल करके सबमिट पर क्लिक करना होगा।
- आपका प्रोफाइल सेक्शन खुल कर आ जाएगा।
- Online Service पर क्लिक करना होगा।
- PF Withdraw पर क्लिक करना होगा।
- आपसे आपका खाता नंबर मांगा जाएगा, जो पीएफ अकाउंट से लिंक है। उसको इंटर करके वेरीफाई करना होगा।
- वेरीफाई करने के बाद कुछ Basic Details भरनी होगी और अपनी पासबुक की फोटो या कैंसिल चेक की फोटो अपलोड करके सबमिट करनी होगी।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर फिर से ओटीपी जाएगा। ओटीपी को इंटर करके सबमिट करना होगा।
- इससे आपका PF Withdrawal का फॉर्म Successfully Submitted हो जाएगा।
- लगभग 7 से 20 दिन के अंदर आपके बैंक अकाउंट में PF Withdrawal के पैसे आ जाएंगे।
HKRN One Time Registration Click Here
Important Links
Official Website | EPFO (Employees’ Provident Fund Organisation) |
Passbook Check | Click Here |
HKRN Website | HKRN |
One Time Registration | One Time Registration |
UAN Login | Click Here |
Forget Password | Click Here |
Conclusion/निष्कर्ष
यह EPFO (Employees Provident Fund Organisation) की ऑफिशल वेबसाइट नहीं है। इस पोस्ट में मैंने जो भी जानकारी दी है, वह सब गूगल से सर्च करके और अपने एक्सपीरियंस के आधार पर दी है। मैंने इस पोस्ट में EPFO से संबंधित हर प्रकार की जानकारी दी है। फिर भी आपको किसी भी प्रकार का कोई प्रश्न पूछना है, तो आप कमेंट कर सकते हो। अधिक जानकारी के लिए ईपीएफओ की ऑफिशल वेबसाइट पर विज़िट करें। पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद !
HKRN LWF Scheme Benefits Click Here