HKRN New Selection Process 2024

HKRN Selection Process 2024 : हरियाणा सरकार ने राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों में कच्चे कर्मचारियों की भर्ती करने के लिए Haryana Kaushal Rojgar Nigam (HKRN) की शुरुआत की थी। हरियाणा कौशल रोजगार निगम के द्वारा अनेक ग्रुपों जैसे सी और डी लेवल के पोस्टों की भर्ती निकाली जाती है, जिसके लिए आवेदन मांगे जाते हैं। हरियाणा कौशल रोजगार निगम बनने से पहले राज्य में सभी भर्तिया ठेकेदारों के द्वारा की जाती थी जिसमें कर्मचारियों का शोषण होता था। कर्मचारियों को शोषण से बचाने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम की शुरुआत फ़रवरी 2022 मे की गई थी। अब सभी भर्तिया HKRN के द्वारा की जाती है।

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे की हरियाणा कौशल रोजगार निगम की नौकरी में HKRN New Selection Process क्या है, जिससे आपको निगम की नौकरी पाने में मदद मिलेगी।

HKRN Overview

Name of Organisation Haryana Kaushal Rojgar Nigam (HKRN)
Post Name HKRN Fresh Registration
Category Haryana Govt.
No. of Vacancies 10000+
Job Location Haryana
Eligibility Haryana Candidates Only
Apply Mode Online

HKRN New Selection Process/चयन प्रक्रिया

  • हरियाणा कौशल रोजगार निगम की चयन प्रक्रिया पर हरियाणा एण्ड पंजाब हाई कोर्ट मे केस हो गया था और कोर्ट ने ऑर्डर दे दिया है की सामाजिक आर्थिक मानदंड के आधार पर नंबर देना संविधान के समानता के अधिकार के खिलाफ है। राज्य मे किसी भी प्रकार का आरक्षण सरकार के द्वारा नहीं दिया जाएगा। इसलिए अब सामाजिक आर्थिक मानदंड के आधार पर मिलने वाले नंबर नहीं मिलेंगे।

इसके साथ ही अनुभव के आधार पर मिलने वाले नंबर पर भी कोर्ट केस चल रहा है, इसकी सुनवाई जनवरी 2025 मे होगी। इसलिए अब अनुभव के आधार पर भी नंबर नहीं मिलेंगे। 

  • इसलिए अब बिना सामाजिक आर्थिक आधार पर नंबर और बिना अनुभव के आधार पर नंबरों के ही शॉर्टलिस्टेड मे मैसेज आएंगे और ऑफर लेटर भी आएंगे। हालांकि निगम की ओर से अभी तक कोई भी लेटर जारी नहीं किया गया है। निगम की ओर से जल्दी ही एक्शन लिया जाएगा और हरियाणा कौशल रोजगार निगम के द्वारा दोबारा से पॉलिसी जारी की जाएगी। जैसे ही पॉलिसी आएगी तो आपके साथ शेयर कर दी जाएगी। 

हरियाणा कौशल रोजगार निगम में उम्मीदवार का Selection Merit के आधार पर किया जाता है। सरकार के द्वारा कुछ निश्चित मानदंड (Eligibility Criteria) बनाए गए है, जिनके आधार पर उम्मीदवार को Marks दिए जाते हैं। उदाहरण के लिए Income, Age, Experience, CET Qualify, Other Skill आदि के आधार पर उम्मीदवार को अलग-अलग मार्क्स दिए जाते हैं। जिसके भी मार्क्स ज्यादा होते हैं उसी का सिलेक्शन पहले होता है। उम्मीदवार को दिए जाने वाले Marks Criteria की पूरी जानकारी नीचे दी गई है, जिसको पढ़ कर आप यह पता लगा सकते हो कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम की ओर से आपको कितने नंबर मिलेंगे।

HKRN Marks Criteria/नंबर मानदंड

S.No. Criteria Maximum Marks
1 पारिवारिक आय के आधार पर/Income 40
2 उम्मीदवार की उम्र/Age 10
3 अतिरिक्त स्किल क्वालिफिकेशन/NSQF 05
4 अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता 05
5 CET पास उम्मीदवार के लिए अंक/Group C/D 10
6 ईज आफ डेप्लॉयमेंट/Same Block 10
Total 80

Marks Full Details

S.No. Criteria Details  Marks
1 पारिवारिक आय/Income 1,00,000 से कम 40 
1,00,000 से 1,80,000 30
1,80,000 से 3,00,000 20
3,00,000 से ज्यादा 10
2 उम्मीदवार की उम्र/Age 24 से 36 साल 10 
36 से 42 साल 05
3 अतिरिक्त स्किल क्वालिफिकेशन/NSQF 05
4 अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता 05
5 CET पास उम्मीदवार के लिए अंक/Group C/D 10
6 ईज आफ डेप्लॉयमेंट/Same Block उसी ब्लॉक के निवासी को 10 
निकटवर्ती ब्लॉक निवासी को 05
Total 80

Chance for HKRN JOB

Income Chance for JOB
1 लाख से कम  100 % 
1 लाख से 1.80 लाख  90 %
1.80 लाख से 3 लाख  50 %

 

नोट : अगर किसी की फॅमिली इनकम 3 लाख से ज्यादा है तो उसके नौकरी के चांस बहुत ही कम है, बिल्कुल ना के बराबर चांस है।

HKRN Shortlisting Candidates

हरियाणा कौशल रोजगार निगम में फॉर्म अप्लाई करने के बाद ऊपर दिए गए Marks के आधार पर आपको Shortlisted किया जाएगा और आपके Registered Mobile No. पर एक Text Message हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के द्वारा भेजा जाता है। जिसमें आपसे Consent मांगा जाएगा कि आप यह नौकरी लेना चाहते हैं या नहीं। मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपकी जॉब की जानकारी आ जाएगी कि आपको कितनी सैलरी मिलेगी और आपकी पोस्टिंग कहां पर होगी। यदि आप जब लेना चाहते हो, तो Check Box पर क्लिक करके सबमिट कर देना है।

HKRN Offer Letter Issue/ऑफर लेटर

Shortlised वाले मैसेज के लिंक पर क्लिक करके Job को Accept कर लेने के दो से तीन दिन के बाद आपके Registered Mobile No. पर एक और Text Message भेजा जाता है। जिसके अंदर दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आपका Offer Letter Download हो जाएगा। आप इस ऑफर लेटर का प्रिंट निकलवा कर सभी डाक्यूमेंट्स के साथ पोस्टिंग स्टेशन पर जॉइनिंग के लिए जा सकते हैं।

HKRN Medical Process/मेडिकल प्रक्रिया

Haryana Kaushal Rojgar Nigam me Apply Kre Click Here

आपको दिए गए विभाग में जॉइनिंग के समय ऑफर लेटर के साथ सभी ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी और साथ में चिकित्सा प्रमाण-पत्र (Medical Certificate) भी जमा करवाना होता है। Medical Certificate अपने जिले के सिविल अस्पताल से बनवाना होता है।

Medical Certificate में निम्न प्रकार के टेस्ट होते हैं :-

  • Blood Test
  • Urine Test
  • Eye Test
  • ENT Test
  • ECG
  • Medicine
  • Dental etc.

HKRN Document Verification

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के अंतर्गत किसी भी विभाग में जॉइनिंग के समय Documents Verification की जाती है। जिसमें आपके सभी Original Documents चेक किए जाते हैं। विभाग द्वारा Documents Verification के समय जो डॉक्यूमेंट आपके पास होने अति आवश्यक है, नीचे दिए गए है :-

  • Qualification Cerificate
  • Caste Certificate
  • Residence/Domicile
  • Offer Letter
  • Medical Certificate
  • Aadhar Card
  • PAN Card
  • Bank Passbook Copy
  • Latest Photo

नोट : अगर ऊपर दिए गए सभी Documents आपके पास है, तो विभाग के द्वारा आपकी Joining करवा दी जाती है। 

Important Link/महत्वपूर्ण लिंक

Registration Link CLICK HERE
HKRN Portal https://hkrnl.itiharyana.gov.in/
One Time Registration Portal Registration
Check Vacancy CLICK HERE
HKRN Enterprises Portal Enterprises Portal
HKRN Update www.hkrnupdate.com

HKRN One Time Registration Click Here

Conclusion/निष्कर्ष

यह HKRN (Haryana Kaushal Rojgar Nigam) की ऑफिशल वेबसाइट नहीं है। इस पोस्ट में मैंने जो भी जानकारी दी है, वह सब गूगल से सर्च करके और अपने एक्सपीरियंस के आधार पर दी है। मैंने इस पोस्ट में HKRN Selection Process की जानकारी दी है। फिर भी आपको किसी भी प्रकार का कोई प्रश्न पूछना है, तो आप कमेंट कर सकते हो। पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद !

FAQ

Q. Who is eligible for HKRN?

Ans. हरियाणा कौशल रोजगार निगम मे वे सभी उम्मीदवार योग्य है जिनके पास अपनी फॅमिली आईडी है और उसकी उम्र 18 साल से 42 साल तक है। उम्मीदवार के पास कुछ न कुछ शैक्षणिक योग्यता होना आवश्यक है।

Q. What is the last date for HKRN 2024?

Ans. हरियाणा कौशल रोजगार निगम मे Registration करने के लिए कोई भी Last Date नहीं है। क्योंकि HKRN मे One Time Registration Portal बनाया गया है जिसमे आप कभी भी Registration कर सकते है। बीच बीच मे वैकन्सी आती है उनको Apply करने की Last Date दी जाती है।

Q. What is the salary of Haryana Kaushal Rojgar Nigam job?

Ans. हरियाणा कौशल रोजगार निगम के कर्मचारियों को सैलरी जिले के हिसाब से और पोस्ट के हिसाब से दी जाती है। सभी जिलों को 3 केटेगरी मे बांटा गया है। वैसे सभी को 15,000 से 25,000 के बीच सैलरी दी जाती है।

 

2 thoughts on “HKRN New Selection Process 2024”

Leave a comment