HKRN Recruitment 2024 : हरियाणा सरकार ने राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों में कच्चे कर्मचारियों की भर्ती करने के लिए Haryana Kaushal Rojgar Nigam (HKRN) की शुरुआत की थी। हरियाणा कौशल रोजगार निगम के द्वारा अनेक ग्रुपों जैसे सी और डी लेवल के पोस्टों की भर्ती निकाली जाती है, जिसके लिए आवेदन मांगे जाते हैं। हरियाणा कौशल रोजगार निगम बनने से पहले राज्य में सभी भर्तिया ठेकेदारों के द्वारा की जाती थी जिसमें कर्मचारियों का शोषण होता था। कर्मचारियों को शोषण से बचाने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम की शुरुआत फ़रवरी 2022 मे की गई थी। अब सभी भर्तिया HKRN के द्वारा की जाती है
इस पोस्ट में हम निगम के माध्यम से हरियाणा में जितनी भी वैकेंसी निकाली गई है उनके बारे में जानकारी देंगे। जो उम्मीदवार इन नई निकाली गई भर्तियों को आवेदन करना चाहते हैं वह पहले पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करके आवेदन कर सकते हैं।
HKRN Overview
पोर्टल का नाम | हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) |
आवेदन आरंभ तिथि | 03 जनवरी 2024 |
आवेदन अंतिम तिथि | 14 जनवरी 2024 |
कुल पद | — |
नौकरी का स्थान | पानीपत, सोनीपत, रोहतक, जींद, करनाल, पंचकुला, गुरुग्राम, फरीदाबाद, करनाल, हिसार और हरियाणा से सभी जिलों मे |
भर्ती प्रकार | कन्ट्रैक्चूअल आधार पर |
आधिकारिक वेबसाईट | https://hkrnl.itiharyana.gov.in/ |
Posts Name/पोस्ट नाम
हरियाणा कौशल रोजगार निगम मे कुल 25 प्रकार की भर्ती निकली हुई है। सभी पोस्टों के नाम नीचे लिखे गए है –
- Messenger
- Office Assistant
- Front Desk Assistant
- Receptionist
- Cook
- Fisherman-cum-Watchman
- Peon
- Sweeper
- Helper
- Clerk
- Data Entry Operator (DEO)
- Steno Typist
- Driver
- Legal Assistant
- Fireman/Fire Driver
- Shift Attendant (Electrical)
- Junior Engineer (Civil)
- Ayurvedic Pharmacist
- Security Guard
- Clerk-cum-Data Entry Operator
- Safai Karamchari
- Gunman
- Class IV
- Driver-ERV
- Block Cluster Co-ordinator
Apply for One Time Registration Portal : CLICK HERE
Qualification/शैक्षणिक योग्यता
सभी प्रकार की पोस्टों की योग्यता अलग-अलग है। सभी की योग्यता चेक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
For qualification : Click Here
Age/आयु सीमा
हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRN) के तहत निकली हुई विभिन्न भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आयु सीमा हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड के नियमों के तहत होगी।
- आयु सीमा : 18 से 42 वर्ष
Salary/सैलरी
हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRN) के तहत जिन भी उम्मीदवारों का किसी भी पोस्ट के लिए चयन किया जाएगा, उनको सैलरी निगम के नियमों के आधार पर दी जाएगी। निगम के तहत भर्ती होने पर उम्मीदवार की सैलरी 12 हजार रूपये से शुरू हो जाती है और अलग-अलग पोस्ट के लिए सैलरी अलग-अलग होती है।
हरियाणा के सभी जिलों को 3 केटेगरी मे बांटा गया है, तीनों केटेगरी मे सैलरी अलग अलग है।
Application Fees/आवेदन शुल्क
हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRN) द्वारा निकाली गई भर्तियों के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना अनिवार्य है।
- UR/ Other Candidates : 236 रूपये
- साथ मे बैंक से पेमेंट करने की फीस भी लगेगी, कुल मिलकर 256 रुपये लगेंगे।
नोट : फार्म की पेमेंट सिर्फ इंटरनेट बैंकिंग से ही जमा होगी, अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग है तो अच्छी बात है नहीं तो नजदीकी सेवा केंद्र पर जाकर फार्म भरवा सकते हो।
जो भी उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार विभिन्न पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें पोर्टल पर जा कर रजिस्ट्रेशन करना है और निकाले गए पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
Selection Process/चयन प्रक्रिया
One Time Registration : CLICK HERE
हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRN) के द्वारा निकाली गई भर्तियों के लिए चयन प्रक्रिया HKRN के नियमों के अनुसार रहेगी। जिस हिसाब से पदों के लिए आवेदन माँगा जाएगा उनकी चयन प्रक्रिया पदों के हिसाब से अलग-अलग रहेगी। आवेदन प्रक्रिया में लगभग नीचे दिए गए स्टेप्स रहने वाले है –
- शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मेरिट लिस्ट
- स्कोर कार्ड जारी
- डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन
- मेडिकल एग्जामिनेशन
How to Registration/अप्लाई कैसे करे
HKRN Portal Click Here
हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRN) पोर्टल के द्वारा निकाली गई भर्तियों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRN) पोर्टल पर चले जाएँ।
- वहां पर आपको Job Advertisement का विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके सामने जिस भी पोस्ट के लिए भर्ती निकाली गई है उनकी लिस्ट खुल जाएगी।
- यहाँ पर आपको जिस भी भर्ती के लिए आवेदन करना है उसके सामने दिए गए अप्लाई ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- यहाँ पर आपके सामने परिवार पहचान पत्र आईडी भरने का विकल्प दिखाई देगा, यहाँ पर आपको फैमिली आईडी भरने के बाद अपना नाम सेलेक्ट कर लेना है।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को भर कर सबमिट कर देना है।
- 5th स्टेप पर जाने के बाद आपको Apply for a Job का ऑप्शन मिलेगा, जिस भी पोस्ट के लिए आपको अप्लाई करना है उसी के सामने अप्लाई पर क्लिक कर देना है। क्लिक करते ही आपकी जॉब अप्लाई हो जाएगी
सबसे पहले आपको One Time Registration Poral पर आवेदन करना होगा, उसके बाद ही किसी भी पोस्ट के लिए अप्लाइ कर सकते हो।
Important Links
Registration Link | CLICK HERE |
HKRN Portal | https://hkrnl.itiharyana.gov.in/ |
One Time Registration Portal | Registration |
Check Vacancy | CLICK HERE |
HKRN Enterprises Portal | Enterprises Portal |
HKRN Update | www.hkrnupdate.com |
FAQ
Q. Who is eligible for HKRN ?
Ans. जो हरियाणा का निवासी हो और उसकी Family Id बनी हुई हो, कम से कम 10 वी पास कर रखी हो। वही HKRN के लिए Eligible है।
Q. What is the last date of HKRN vacancy 2024 ?
Ans. HKRN मे One Time Registration Portal की अभी तक कोई भी Last Date नहीं है, जितनी भी Vacancy आ रही है उनकी Last Date 14 जनवरी 2024 है।
Q. Who is the CEO of HKRN ?
Ans. Dr A P Pandey is also CEO, Haryana Kaushal Rozgar Nigam Ltd.
Hkrn me kitni vacancy aai Hui h ??
abhi vacancy ka koi pta nhi hai, jab bhi shortlisted honge tabhi pta chlega…
Sir
HKRN me income ka score 40 lga ha or CET verified panding me ha to chanse ha ya nhi
chance to h but kam hai, 55+ score bahut sathiyo ka ban rha h, agr vacancy jyada aati h to aa skta hai..